आयरलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जहां इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम हासिल किया। तो वहीं इस मैच में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
इसी कड़ी में पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ग्रीम स्वान उनकी गेंदबाजी के मुरीद हो गए है। उन्होंने हाल ही में अपने एक बयान में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे भारतीय टीम के एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं।
Yuzvendra Chahal का मुरीद हुआ ये पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर
दरअसल भारतीय टीम और आयरलैंड टीम के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जहां पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। वहीं टीम इंडिया की तरफ से स्पिनर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन ने पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ग्रीम स्वान को काफी प्रभावित किया है। बता दें इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने कहा कि अगर वो भारतीय टीम के सेलेक्टर होते तो चहल को टेस्ट टीम में जगह देते। चहल एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पनिर हैं, वे चहल की इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने की क्षमता से काफी प्रभावित हैं।
Yuzvendra Chahal को बताया सर्वश्रेष्ठ स्पिनर
दरअसल भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट टीम में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका नहीं मिला है। इसी कड़ी में टीओआई से बातचीत करते हुए पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ग्रीम ने कहा कि भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर नहीं खेल रहा है, इस पर उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है। चहल टेस्ट क्रिकेट के साथ ही वनडे और टी20 में कमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के स्पिनर पहले की तरह टेस्ट क्रिकेट के प्रति आकर्षित नहीं होते हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में उंगलियों, शरीर और दिमाग पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
इसके साथ ही पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा कि मैं Yuzvendra Chahal के साथ बैठूंगा और कहूंगा, ‘यह क्या है? क्या आप भारत के लिए खेलना चाहते हैं?’ अगर वह हां कहते हैं तो मैं उन्हें सीधे तौर पर टीम में शामिल कर दूंगा। मुझे लगता है कि वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, मेरा मानना है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. वह मुश्किल परिस्थितियों में भी लेग स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि खिलाड़ी आजकल एक या दो फॉर्मेट में सिमटकर रह जाते हैं और टेस्ट को कठिन समझते हैं। मेरे अनुसार चहल टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर सकते हैं।