Posted inक्रिकेट

कोटे के चार ओवर पुरे ना करवाना समझ से परे, पन्त की कप्तानी से नाराज़ जहीर खान ने कही ये बड़ी बात

कोटे के चार ओवर पुरे ना करवाना समझ से परे, पन्त की कप्तानी से नाराज़ जहीर खान ने कही ये बड़ी बात

Zaheer Khan: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून को टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया. सीरीज से पहले ही मैच में इंडियन टीम को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच में इंडियन में भले ही 211 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन साउथ अफ्रीका ने 212 सिर्फ 3 विकेट खोकर बना लिए और मैच अपने नाम किया. इस मैच में इंडियन टीम की बल्लेबाज़ी तो काफी शानदार नजर आई लेकिन गेंदबाजी ने नैय्या डूबो दी. टीम की इस बड़ी हार की वजह से इंडियन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम नहीं कर पायी.

टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान ऋषभ पन्त की कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है. मैच में चहल के कोटे के सभी ओवर ना किये जाने को लेकर टीम इंडियन के दिग्गज गेंदबाजी जहीर खान (Zaheer Khan) ने पन्त से नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्हें अनुसार पन्त के गलत फैसले की वजह से टीम को वर्ल्ड रिकॉर्ड से हाथ धोना पड़ा.

Zaheer Khan के मुताबिल चहल का नहीं हुआ सही इस्तेमाल

हम बता दें की इंडियन टीम के कप्तान ऋषभ पन्त ने गेंदबाजी करते हुए 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है लेकिन उन्होंने टीम के मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल को उनके कोटे के चार ओवर पूरे नहीं करवाए. इस फैसले की सभी और आलोचना होती हुई दिखाई दे रही है. ज़हीर खान ने मैच के बाद एक वेबसाईट से बात करते हुए ज़हीर खान (Zaheer Khan) ने कहा,“युजवेंद्र चहल के कोटे का पूरा ओवर न करना निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसके बारे में ऋषभ पंत से टीम प्रबंधन से बातचीत करेगा. हमने उन्हें ऐसा करते देखा है. हमने देखा है कि चहल का दिन कठिन रहा है, लेकिन उनमें वापसी करने और सफलता दिलाने की क्षमता है.”

ज़हीर (Zaheer Khan) ने पन्त की कप्तानी पर भी बयान दिया है. उन्होंने आगे कहा,” भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए ने गेंदबाज़ को मैदान पर लेन की जरूरत थी. यह एक ऐसी कॉल थी जो अपने हाथो में थी. ये हो सकता है की अक्षर पटेल के आखिरी ओवर ने पन्त को संकेत दिया हो की अभी स्पिन गेंदबाज़ विकल्प नहीं है लेकिन चहल के पास उस से जायदा अनुभव है.”

भारतीय गेंदबाज प्रेशर बनाने में रहे नाकाम

पन्त के बाद जहीर खान (Zaheer Khan) ने टीम इंडिया की गेंदबाजी पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा,” साउथ अफ्रीका को 10 ओवर में 12.50 के रन रेट से रन बनाए की जरूरत थी. उम्मीद थी की यह और बढेगा और 14-15 के आसपास पहुँचने पर आपको दबाव में विकेट गुच्छे में मिलती लेकिन भारतीय गेंदबाज़ ऐसा करने में नाकाम साबित हुए  और फिर मैच का रिजल्ट आपके सामने ही है.”

और पढ़िए:

साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले ही मैच में ऋषभ पन्त तोड़ने वाले है कैप्टन कूल का यह अनोखा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका सीरीज से चोटिल हुए राहुल ने दिया भावुक बयान, बोले “सपोर्ट का शुक्रिया, जल्द ही मिलेंगे”

39 साल की उम्र में भी नहीं की मिताली राज ने शादी, जाने किस वजह से है सिंगल?

Exit mobile version