इंसान बन गया अंधा, घोड़े लाद दिया 2500 किलो सरिया जिसकी आंखे भी फूटी हुई थी

पंजाब के लुधियाना शहर में दो आदमीयों ने अपने क्रूर होने का साबूत पेश किया है । पशु क्रूरता के इस मामले में अंधे और लाचार दो घोड़ों पर उनके मालिक ने पांच टन यानी कि तकरीबन 5000 किलो सरिया लादा था जबकि एक स्वस्थ घोड़े पर सिर्फ 700 किलो बोझ लादने की ही परमिशन है।इस सारे मामले के बारे में पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) ने पुलिस को ईत्तीला दी। खबर मिलते ही पुलिस ने एक घोड़े के मालिक को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे घोड़े का मालिक फरार हो गया।

घोडा मालीको पर मुकदमा दायर

इंसान बन गया अंधा, घोड़े लाद दिया 2500 किलो सरिया जिसकी आंखे भी फूटी हुई थी
पुलिस ने दोनो क्रूर व्यक्तियो पर धारा 289, 428, 429 व 11(1) ए प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एक्ट 1960 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों घोड़ों पर कब्जा कर उन्हें मेडिकल जांच के बाद योग्य उपचार के लिए गोशाला भेज दिया है।

पीएफए के जिला प्रधान ने की शिकायत
Horse Eye

पुलिस को इस बात की  शिकायत फील्डगंज के निवासी मनी सिंह ने दी । मनी सिंह जानवरों के  हित के लिए काम करने वाली पीएफए के जिला प्रधान हैं। दोपहर के वक़्त जब वह पीएफए सदस्य दीप अरोड़ा के साथ गिल रोड से गुजर रहे थे तो उन दोनों ने देखा कि एक घोड़ा बीच रास्ते पर काफी लड़खड़ा कर चल रहा था।

उस  बेचारे की पीठ पर सरिए का इतना बोझ लदा हुआ था कि घोड़े से खड़ा रह पाना भी दुश्वार हो रहा था। पास जाकर देखने पर मालूम हुआ तो मालूम हुआ कि घोड़े की एक आंख फूटी हुई है और दूसरी आंख भी खराब थी। घोड़ा अंधा  होने के बावजुद भी  उस पर इतना सारा बोज लदा गया था।दोनों घोड़े के मालिक को पकड़ने मे असफल रहे ।

पुलिस ने दोनों घोडो पर कब्जा किया

इंसान बन गया अंधा, घोड़े लाद दिया 2500 किलो सरिया जिसकी आंखे भी फूटी हुई थी

कुछ समय बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच एक और घोड़ा गाड़ी को पकड़ लिया। उस घोड़े की दशा भी काफी नाजुक थी। दोनों घोड़ा गाड़ियों का वजन करवाया गया तो पता चला कि इन पर पांच टन यानी पांच हजार किलो का वजन लदा हुआ था और एक घोड़ागाड़ी पर 700 किलो से अधिक वजन लेकर जाना कानुनन जुर्म है।

इंदिरा मार्केट निवासी राम प्रीत और सुखलाल के खिलाफ  थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। फर्स्ट एड  देने के बाद दोनों घोड़ों को श्रीजी गोशाला बहादुर रोड पर अन्य उपचार के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने  एक क्रूर मालिक राम प्रीत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

"