यदि आपको कोई प्रोडक्ट्स खरीदना हो और उसपर डिस्काउंट ऑफर भी मिल जाए तो यह सोने पर सुहाना जैसा होगा. कुछ ऐसा ही ऑफर इस समय Apple के प्रोडक्ट्स को खरीदने की सोच रहे है तो यह समय आपके लिए काफी फायदेमंद हो साबित हो सकता है. क्योंकी इस समय Apple अपने iPhone प्रोडक्ट्स पर आकर्षक इंस्टेंट डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है. तो चलिए एक नजर डालते हैं डिस्काउंट ऑफर्स पर.
Apple iPhone 13 और iPhone SE 2020 इस दोनों ही मॉडल्स पर आपको 10 हज़ार से भी ज्यादा की छुट मिल रही है
Apple iPhone 13 के ऑफर्स
Apple iPhone 13 और iPhone SE 2020 इस दोनों ही मॉडल्स पर आपको 10 हज़ार से भी ज्यादा की छुट मिल रही है. अगर Apple के लेटेस्ट iPhone की बात करे तो iPhone 13 के 128GB स्टोरेज ऑप्शन का लांच प्राइस 79,990 रुपए है. लेकिन फ्लिप्कार्ट पर यह डिवाइस 5 हज़ार के डिस्काउंट के साथ मिल रही है. तो इसकी कीमत हुई 74,900 हो जाती है. इसके अलावा आपको फोन पर 18,850 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है तो अगर आपका फोन लेटेस्ट है और कंडीशन भी परफेक्ट है तो आपको यह फोन 56,140 रुपए का मिल जाता है. इसके साथ ही आप अगर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो सिटी बैंक पर ऑफर मिलने के अलावा फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक पर 5% कैशबैक जैसे ऑफर तो है ही.
iPhone SE 2020 पर भी भारी डिस्काउंट
ऊपर बताये गये ऑफर की ही तरह यहाँ भी Apple iPhone SE 2020 वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये में बिक रहा है जो उसी प्लेटफॉर्म पर इसकी वास्तविक कीमत 39,900 रुपये से 24 प्रतिशत कम है. यह ऑफर iPhone SE 2020 के 64GB ब्लैक, व्हाइट और रेड वेरिएंट के लिए है.
Apple iPhone 13 के फीचर्स
Apple iPhone 13 में 6.1-इंच रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. आईफोन 13 में A15 बायोनिक चिप दी गयी है. फोटोग्राफी के लिए फोन 12MP+12MP रेजोल्यूशन के डुअल रियर कैमरों के साथ आता है. सामने की तरफ 12MP का सेल्फी लेंस भी है। iPhone 13 128GB स्टोरेज के आलवा 256GB और 512G ऑप्शन में भी आता है.
iPhone SE 2020 Specifications
इसी तरह, iPhone SE एप्पल का एक किफायती स्मार्टफोन है. यह 4.7 इंच के डिस्प्ले और बैक और फ्रंट में सिंगल कैमरा के साथ आता है. सेल्फी कैमरा 7MP का शूटर है जबकि बैक कैमरा 12MP का है. इसमें A13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है.
ये भी पढ़े:
Google करेगा मई महीने में अपनी Pixel सीरीज का ये स्मार्टफोन इंडिया में लांच, जानिए क्या है लांच डेट
जल्द लॉन्च हो रहा है Infinix का 33W फास्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फोन, जानिए कीमत
रिलायंस जल्द लाने वाला है 5G कनेक्टिविटी वाला Jio Phone, कीमत होगी किफायती