Boat Watch Matrix

इंडियन स्मार्ट वॉच मेकर Boat ने मार्केट में अपना नया वियरेबल प्रोडक्ट को लांच कर दिया है. Boat Watch Matrix नाम की इस स्मार्ट वॉच में AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही इसकी किफायती कीमत भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. आइए एक नज़र डालते है Boat Watch Matrix के प्राइस और फीचर्स पर.

bOAT Watch Matrix की कीमत

Boat Watch Matrix

Boat Watch Matrix स्मार्ट वॉच को कंपनी ने कई रंगों के ऑप्शन के साथ पेश किया है. वहीं, कीमत की बता करे तो मार्केट में इसकी कीमत 3,999 रुपये है. इसके साथ ही आप इस स्मार्टवॉच को Amazon India से खरीद सकते है. कंपनी की ओर से जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

boAT Watch Matrix के फीचर्स

भारत में लांच हुई Amoled डिस्प्ले वाली Boat Watch Matrix स्मार्ट वॉच, किफायती कीमत ने सभी को किया हैरान

आपको बता दें कि Boat Watch Matrix स्मार्ट वॉच में 1.6 इंच की 2.5 कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है. जो, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट करती है.  डिस्प्ले काफी क्रिस्प और ब्राइट है. फिटनेस फीचर्स की बात करे तो वॉच में ब्लड-ऑक्सीजन लेवल ट्रैक करने के लिए SpO2 मॉनिटर मिलता है. इसके अलावा वॉच में हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और पीरियड ट्रैकर भी है। इसके अलावा, स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर डेली एक्टिविटीज, बर्न हुई कैलोरी, स्टेप्स और यात्रा की गई कुल दूरी को भी रिकॉर्ड करता है.

स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट

Boat Watch Matrix

Boat Watch Matrix स्मार्ट वॉच में यूजर्स के लिए स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है. इसमें गाइडेड ब्रीदिंग जैसे वेलनेस फीचर्स भी शामिल हैं। बैटरी की बात करे तो कंपनी के दावे के अनुसार यह वाच 7 दिनों की मैक्सिमम बैटरी लाइफ देने में सक्षम है. ऑलवेज ऑन फीचर के साथ यह बैकअप 2 दिन का रह जाता है. अन्य फीचर्स में मल्टीपल वॉच फेस, नोटिफिकेशन, कॉल अलर्ट, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल भी शामिल है. वॉच 3ATM डस्ट, स्लैश और स्वेट रेसिस्टेंट भी है.

ये भी पढ़े:

Xiaomi ला रहा है 108MP प्राइमरी सेंसर वाला शानदार Redmi Note 11S स्मार्टफोन, जानिए खूबियां

मात्र 1 रुपये में मिल रहा है Google Nest Hub 2nd gen, इसकी सहायता से अपने पूरे घर को बनाए स्मार्ट होम

Oppo का धमाका बेहद ही कम दाम में लांच किया Oppo A16K लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें खूबियां

"