Pan Card

परमानेंट अकाउंट नंबर कहे या PAN Card आज के समय में पैसे के हर छोटे बड़े  लेन-देन में जरूरी होता है. इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए भी आपको आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड भी बेहद जरुरी हो जाता है. इसका इस्तेमाल एक वैध फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर किया जा सकता है. यह एक प्लास्टिक फिजिकल कार्ड होता है, जिसपर 10 अंकों का यूनिक अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर लिखा होता है.

तो कभी सोचा है अगर आपका यह कार्ड कही खो जाये या आपको पैन की जरूरत हो और आपके पास हो उस समय उपलब्ध ना हो तो क्या होगा? इसी सवाल का जवाब देने के लिए हम आपके लिए लाये है एक सरल और सटीक प्रोसेस जिस से आप घर बैठे या कही से भी अपना Pan Card प्राप्त कर सकते है. तो जानते है की कैसे e-Pan कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है.

कैसे करे E-Pan Card को डाउनलोड

अगर आपने भी कहीं अपना पैन कार्ड को खो दिया है तो यहाँ नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ई-पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

1. सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाएँ.

2. इसके बाद नए पेज पर आपको अपनी सारी निजी जानकारी को भरनी होगी.

Income Tax E Pan

3. सब डिटेल्स सही भर कर और Captcha लिखकर सबमिट करना होगा.

4. इसके बाद आपके सामने प्रीव्यू डिटेल आएंगे और फिर ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें.

5. इसके बाद रजिस्टर नंबर पर आए OTP सबमिट करे.

6. OTP को वैलिडेट कीजिए और कंटिन्यू विद पेड ई-पैन डाउनलोड फेसिलिटी पर क्लिक करें.

7. अब किसी एक पेमेंट गेटवे का चयन कीजिए और पेमेंट को कंफर्म करने के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

8. 8.26 पैसे प्रोसेसिंग फीस के तौर पर पे देने होंगे. सक्सेसफुल पेमेंट के बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें.

9. इसके बाद ‘Paid e-PAN Download Facility’ पर क्लिक करें.

10. इसके बाद आप आपने फोन या लैपटॉप पर e-PAN कार्ड का PDF डाउनलोड कर पाएंगे जो कि पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा.

11. इस फाइल को खोलने के लिए पासवर्ड के तौर पर आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी.

यह भी पढ़िए:

Motorola ने चोरी-छिपे लांच किया ये किफायती और प्यारा स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

हाई-क्वालिटी स्टूडियो साउंड के साथ लांच होगा Infinix का X3 Smart TV, अब घर पर उठाए सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का आनंद

Realme 7 मार्च को लांच करेगा लो बजट वाला शानदार स्मार्टफोन, 50MP सेंसर के साथ मिलेगा कमाल का फीचर्स

"