108Mp प्राइमरी सेंसर और 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया चीनी कंपनी का ये किफायती स्मार्टफोन

Huawei ने Nova 9 SE को चीन के मार्केट में लांच कर दिया है. यह फोन किफायती कीमत में 66W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है. फोन में 108MP प्राइमरी सेंसर, 90Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट जैसे फीचर भी दिए गये है. तो चलिए एक नजर डालते हैं डिवाइस के प्राइस और फीचर्स पर.

Huawei Nova 9SE की कीमत

कंपनी ने Nova 9 SE को मार्किट में ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है. फोन की कीमत 128GB स्टोरेज के साथ 2,199 युआन की कीमत में जबकि 256GB स्टोरेज मॉडल 2,399 युआन तय की गयी है. अभी के लिए फोन के इंडियन मार्केट में लांच किये जाने से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Huawei Nova 9 SE के फीचर्स

Huawei

Nova 9 SE को 6.78-इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. जो 1080 x 2400 पिक्सेल को सपोर्ट करती है. यहाँ आपको पॉप अप कैमरा सेटअप के साथ फुल डिस्प्ले का सपोर्ट 92% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ दिया गया है. प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल 8GB LPDDR4x रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP के मैक्रो लेंस और 2MP के पोर्ट्रेट सेंसर के साथ दिया है. सामने की तरफ विडियो कॉल्स के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. Huawei Nova 9 SE EMUI UI 2.0 स्किन पर रन करता है. हैंडसेट का डाइमेंशन 164.64 x 75.55 x 7.94 mm और वज़न 191 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए यहाँ ब्लूटूथ 5.0, WiFi, USB टाइप C पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट यहाँ दिया गया है. बायोमेट्रिक के लिए फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में पॉवर के लिए 4,000mAh की बड़ी बैटरी 66W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ दी गयी है.

यह भी पढ़िए:

घर बैठे आसानी से बुक करें 12 से 14 साल के बच्चों को लगने वाली Corona Vaccine का स्लॉट, जानें पूरा प्रोसेस

Free में मिल रहा है Zee5 का स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन, आपको करना होगा सिर्फ ये काम

WhatsApp टिप्स एंड ट्रिक्स: जानें contact से व्हाट्सएप्प पर कैसे शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन

"