दुनिया की सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में लोगों को स्टेटस लगाना लोगों को खूब पसंद आता है वो 24 घंटे तक सक्रिय रहने वाले इस फीचर को खूब पसंद करते हैं। लेकिन कभी-कभी हम चाहकर भी स्टेटस नहीं लगा पाता क्योंकि हमें उसे वॉट्सऐप के अन्य कॉन्टैक्ट से छिपाना होता है। तो आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताएंगे जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैैं।
एंड्रॉयड यूजर्स करें ये काम
टैप बाद कॉन्टैक्ट की लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें से आप उन नाम को सेलेक्ट कर लें जिससे आप स्टेटस छुपाना चाहते हैं. इसके बाद सेलेक्ट किए हुए नाम को आपका Status नहीं दिखाई देगा और उन्हें दिखाए बिना ही अपना स्टेटस अपडेट कर सकते हैं।
तीन ऑप्शंस का खेल
पहला- पहले ऑप्शन में आपके सभी कॉन्टैक्ट को आपका लगाया दिखेगा।
दूसरा- इस ऑप्शन में आप जितने कॉन्टैक्ट सेलेक्ट करेंगे उनके अलावा सभी कॉन्टैक्ट को आपका स्टेटस दिखेगा।
तीसरा- इस ऑप्शन में आप जिन कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करेंगे केवल उन्हीं चुनिंदा लोगों को आपका स्टेटस दिखेगा।
HindNow Trending : हीरो साइकिल ने चीन को दिया 900 करोड़ का झटका | बाजार से कम कीमत में सोना खरीदने का मौका | रविवार को ग्रहण के कारण जाने किस राशि पर पड़ा है कैसा प्रभाव | 17 साल के इस युवक ने घर बैठे की 5,00,000 डॉलर की कमाई | 22 साल के शख्स ने लुटे अमेजन के 37 हजार डॉलर |