Lenovo Legion Y90

दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल इवेंट MWC 2022 में Lenovo ने गेमिंग पसंद करने वाले युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए एक दमदार और पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन लांच कर दिया है. Lenovo Legion Y90 को लेटेस्ट स्नैपड्रैगन चिपसेट, वर्चुअल रैम और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचरों के साथ चीन के बाज़ार में उतारा है. तो चलिए एक नजर डालते है डिवाइस के प्राइस और खूबियों पर.

Lenovo Legion Y90 का प्राइस और फीचर्स

कंपनी के Legion Y90 स्मार्टफोन को टाइटेनियम ग्रे कलर के साथ पेश किया है. कीमत की बात करे तो फोन का 12GB रैम मॉडल आपको 4,299 युआन, 16GB रैम मॉडल 4,599 युआन की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा फोन का टॉप मॉडल यानि 18GB रैम वैरिएंट के लिए आपको 5,299 युआन खर्च करने होंगे. फोन की सेल चीन में 10 मार्च से शुरू होगी.

Lenovo ने लांच किया 18Gb रैम वाला धांसू और पॉवरफुल स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

फोन में सामने की तरफ 6.92-इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गयी है. डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन (1080 x 2460 पिक्सेल) के साथ HDR10+ और 144Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट सकती है. लेनोवो ने यहां 720Hz टच सैंपलिंग रेट दिया है, जो बेहतर गेमिंग में मदद करता है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल 18GB तक के रैम ऑप्शन के साथ किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो गेमिंग स्मार्टफोन होने की वजह से सही भी मालूम होता है. इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर 13MP के अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है. सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है. बायोमैट्रिक के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी फीचर दिया गया है.

Lenovo Legion Y90

कनेक्टिविटी के लिए 5G NSA /SA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6E 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz + 6GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS (L1/L5)+ GLONASS, टाइप-C पोर्ट,  USB 3.1 Gen2, टाइप-C USB 2.0, NFC आदि को शामिल किया गया है. पॉवर के लिए इसमें 5,600mAh की बड़ी बैटरी 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में स्टीरियो स्पीकर्स डॉल्बी अट्मोस के सपोर्ट के साथ आते है.

ये भी पढ़े:

OnePlus लांच करने वाला है सबसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास

OnePlus ने लांच किया फ्लैगशिप सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खासियत

Realme ने GT 2 सीरीज के तहत लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास

"