Micromax ने पिछले महीने ही इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy S22 जैसे दिखने वाले In Note 2 को लांच किया था. इस फोन की कीमत सिर्फ 13,490 रुपए है. अब सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी एक और किफायती स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में पेश करने की तैयारी कर रही है. जिसका नाम In Note 2c रखा जा सकता है.
Micromax In Note 2C से जुड़ी जानकारी
अभी के लिए डिवाइस से जुड़ी कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है. लेकिन फ़ोन को हाल ही में गीकबेंच साईट पर देखा गया है तो अगर लिस्टिंग को आधार मानें माइक्रोमैक्स के इस फोन का मॉडल नंबर E6533 है. फोन को मार्किट में Unisoc T610 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.
इसके अलावा फोन एंड्राइड 11 पर रन करता हुआ मिलेगा. फोटोग्राफी की जहां तक बात है तो इसमें पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ सामने की तरफ पंच होल डिस्प्ले के साथ सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल सकता है.
Micromax In Note 2 के फीचर्स
हाल ही में भारत में माइक्रोमैक्स इन नोट 2 को लॉन्च किया था. इसमें 6.43-इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले को 1080 x 2400 पिक्सेल और पंच होल कटआउट के साथ पेश किया है. प्रोसेसर के तौर पर यहां MediaTek Helio G95 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आती है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया हैं. 48MP का प्राइमरी सेंसर के साथ दिए 5MP के अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP के अल्ट्रा वाइड और 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आप फोटोग्राफी कर सकते हैं.
वहीं, फ्रंट स्क्रीन पर 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. जिसकी सहायता से आप सेल्फी और वीडियो कॉल्स का लुफ्त उठा सकते हैं. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 स्किन पर रन करता है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, WiFi, USB टाइप C पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है. बायोमेट्रिक के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
यह भी पढ़िए:
इनकम टैक्स भरना लगता है सरदर्द, जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए घर से ही भरे रिर्टन फाइल
भारत में जल्द लांच होगा Motorola का यह धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास
होली से पहले लांच होगा Xiaomi का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खासियत