Posted inक्रिकेट

Motorola ने चोरी-छिपे लांच किया ये किफायती और प्यारा स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

Motorola Moto G22

Moto G22 को आज Motorola ने काफी शांति के साथ यूरोप मार्केट में पेश कर दिया है. फोन को किफायती कीमत में MediaTek चिपसेट के साथ लांच किया है. फोन में 6.5 इंच की HD+ मैक्सविजन (MaxVision) LCD डिस्प्ले क्वैड कैमरा सेटअप के साथ मिलने वाली है. तो चलिए एक नजर डालते हैं Moto G22 के प्राइस और फीचर्स पर.

Moto G22 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Moto G22 की कीमत 169.99 यूरो रखी गयी है. अभी के लिए फोन का सिर्फ 4GB रैम वैरिएंट की पेश किया गया है. अभी फ़ोन यूरोप के मार्किट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन फोन को जल्द ही इंडिया में भी लांच किये जाने की ख़बरें सामने आ रही है. कंपनी ने फोन को तीन कलर वेरिएंट्स- कॉसमिक ब्लू, आइसबर्ग ब्लू और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध करवाया है.

Motorola मोटो G22 के फीचर्स

फोन में आपको ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ सामने की तरफ 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है. डिस्प्ले में MaxVision टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. फोन की डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. प्रोसेसर के तौर पर फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G37 चिपसेट दी गयी है. फोन को 4GB रैम के साथ पेश किया है.

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी सेंसर 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंसऔर 2MP के डेप्थ तथा मैक्रो लेंस के साथ इस्तेमाल किया गया है. सामने की तरफ 16MP का कैमरा सेल्फ़ी और विडियो कॉलिंग के लिए मिलता है. सेल्फी कैमरा पंच होल कट आउट के तहत दिया गया है. फोन एंड्राइड 11 पर रन करता हुआ मिलता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक आदि दिए गये है.बायो मैट्रिक के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी आता है. पॉवर के लिए यहां 5,000mAh की बैटरी सिर्फ 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है.

यह भी पढ़िए:

Asus ने लांच किया OLED डिस्प्ले वाला पहला लैपटॉप, जानें कीमत और खासियत

4 मार्च को लांच होगा Realme का ये धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खूबियां

मीडियाटेक ने 5G स्मार्टफोन के लिए लांच किए दो नए चिपसेट, 200MP सेंसर तक का मिलेगा सपोर्ट

Exit mobile version