OnePlus TV सीरीज लांच: OnePlus ने आज इंडिया मार्केट में अपनी अपकमिंग टीवी सीरीज को टीज़ किया है. इस सीरीज के तहत कंपनी 2 स्मार्ट टीवी लांच करने वाली है. कंपनी के अनुसार, आगामी स्मार्ट टीवी मॉडल्स में बेजल्स-लेस डिज़ाइन फीचर किया जाएगा. OnePlus TV Y1S और Y1S Edge में आपको 20W ऑडियो आउटपुट स्पीकर के अलावा डॉल्बी अट्मोस का सपोर्ट देखने को मिलता है तो चलिए नज़र डालते है टीवी से जुडी जानकारी पर.
OnePlus Y1S और OnePlus Y1S Edge की आपेक्षित कीमत
अभी के लिए इस टीवी लाइनअप के प्राइस से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है की टीवी की शुरूआती कीमत 25 हज़ार से शुरू हो सकती है. इसके अलावा यह टीवी सीरीज 32-इंच और 43-इंच के स्क्रीन साइज़ में आ सकता है. हालांकि ये स्मार्ट टीवी कब लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद यही है कि लॉन्चिंग जल्द होगी.
OnePlus Y1S और OnePlus Y1S Edge के आपेक्षित फीचर
वनप्लस फिलहाल कीमत के आधार पर तीन स्मार्ट टीवी कैटेगरी पेश करता है, जिसमें प्रीमियम स्मार्ट टीवी मॉडल्स को OnePlus TV Q सीरीज़ के तहत पेश किया जाता है, जबकि U सीरीज़ के तहत कंपनी कम कीमत में प्रीमियम स्मार्ट टीवी लाती है. वहीं, Y सीरीज़ मिड रेंज प्रोडक्ट के तौर पर भारत में पेश की जाती है.
खबरों की माने तो, OnePlus Y1S स्मार्ट टीवी एक कस्टम स्किन के साथ Android TV 11 पर चलेगी. 32-इंच और 43-इंच के इन स्मार्ट टीवी में भी HDR10+ सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. दोनों मॉडलों में 20W स्पीकर के अलावा एटमॉस डिकोडिंग के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया होगा. रिपोर्टों के मुताबिक, इन स्मार्ट टीवी में डुअल-बैंड Wi-Fi कनेक्टिविटी मिलेगी.
OnePlus 9RT के फीचर्स
कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्किट में OnePlus 9RT को लांच किया था. OnePlus 9RT की बात करे तो फोन में आपको 6.63-इंच का FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2400×1080 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ आती है. फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ किया गया है.
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 16MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है. सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. डिवाइस में पॉवर के लिए 4,500mAh की बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है . इसके अलावा डिवाइस एंड्राइड 11 पर रन करती है.
ये भी पढ़िए:
25 हजार रुपए से भी कम कीमत में लांच होगा नया Apple iPhone SE, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगी ये खूबियां
Vivo जल्द लांच करने वाली है नया समार्टफोन Y7x, कम कीमत में मिलेगी ढेर सारी खूबियां
Xiaomi ला रहा है आईफोन की तरह एक कॉम्पैक्ट मिनी स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगी खासियत