Oppo K10

Oppo ने इंडियन मार्केट में Oppo A16K लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सेल 12 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि Oppo A16K FlexDrop, Three Finger ट्रांसलेट और Freeform स्क्रीनशॉट जैसे फिचर्स के साथ पेस किया गया है. आइए एक नजर डालते है इसके नए फीचर्स और प्राइस पर.

Oppo A16K 5G के फीचर

Oppo का धमाका बेहद ही कम दाम में लांच किया Oppo A16K लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें खूबियां

Oppo A16K को 6.52-इंच के HD+ IPS LED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. जो, 720 x 1600 पिक्सेल को सपोर्ट करती है. स्क्रीन के टॉप पर आपको वाटर ड्राप नौच भी दी गयी है. डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है. प्रोसेसर के तौर पर यहाँ मीडियाटेक हेलिओ G35 चिपसेट का इस्तेमाल 3GB रैम और 32GB का स्टोरेज होगा.

कैमरा की बात करे तो पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी सेंसर LED फ़्लैश के साथ आता है. जो फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. वहीं, सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. Oppo A16K एंड्राइड 11 आधारित ColorOS 11.1 स्किन पर रन करता है. बायोमेट्रिक के लिए यहाँ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी विकल्प दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए यहाँ ब्लूटूथ 5.0, WiFi, और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट यहाँ दिया गया है. फोन में पॉवर के लिए 4,230mAh की बड़ी बैटरी 10W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ दी गयी है. Oppo A16K  की कीमत 10,490 रुपए है. आप इसे ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़े:

Vivo Y21T बस इतनी सी कीमत में हुआ लांच, 50MP प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh बैटरी है ख़ास

Samsung Galaxy S21 FE 5G हुआ दमदार फीचर्स के साथ लांच, आईफ़ोन को देगा टक्कर

OnePlus 9RT की लांच डेट का हुआ खुलासा, साथ में Buds Z2 भी होंगे लांच, जानिए क्या हैं फीचर्स

"