चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme ने आज अपनी फ्लैगशिप सीरीज Realme GT 2 सीरीज को लांच कर दिया है. Realme GT 2 सीरीज में Realme GT 2 और GT 2 Pro फोन देखने को मिलते है. Realme GT 2 Pro सीरीज का टॉप मॉडल है जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 65W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर भी दिए गये है. तो चलिए नज़र डालते है Realme GT 2 Pro के प्राइस एंड स्पेसिफिकेशनों पर:
Realme GT 2 Pro का प्राइस
रियलमी ने Realme GT 2 Pro को ब्लैक (Forged Black), ब्लू (Titanium Blue), मास्टर पेपर (Master Paper), मास्टर सेन (Master Sen) के कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. फोन के 8GB+128GB मॉडल को 3899 युआन, और 8GB+256GB मॉडल को 4199 युआन की कीमत में पेश किया गया है.
फोन के 12GB + 256GB वैरिएंट को 4499 युआन तथा 12GB+512GB वाले टॉप मॉडल को 4999 युआन की कीमत में लांच किया है. कंपनी ने शुरूआती ऑफर के तहत 200 युआन का भी डिस्काउंट देने का फैसला लिया है. फोन की सेल 7 जनवरी से शुरू की जाएगी.
Realme GT 2 Pro के फीचर
Making its World debut in Mainland China, the #realmeGT2Pro is finally here with its mind blowing features!
Which features are you looking forward to seeing and experiencing? pic.twitter.com/3KctOw2fVa
— realme (@realmeIndia) January 4, 2022
कंपनी के फ्लैगशिप फोन Realme GT 2 Pro में 6.7-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz LTPO वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस के आती है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन भी दी गयी है.
प्रोसेसर के तौर पर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल 8GB/12GB LPDDR5 रैम और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन के साथ किया है. GT 2 Pro आपको एंड्राइड 12 आधारित Realme UI 3.0 पर रन करता हुआ मिलता है.
Realme GT 2 Pro में कंपनी ने HyperSmart ऐन्टेना स्विच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 12 एंटेना फोन के चारों तरफ मिलते है जिस वजह से सिंगला स्ट्रेंग्थ बेहतर बनी रहती है.
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 50MP 150-डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP के अल्ट्रा मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है. यह रियर कैमरा सेटअप OIS को सपोर्ट करता है. सामने की तरफ 32MP का Sony IMX615 सेंसर मौजूद है.
बायोमेंट्रिक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11ax (2.4GHz/5GHz) MIMO, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस (L1 + L5), USB टाइप-C, NFC शामिल किये गये है. पॉवर के लिए Realme GT 2 Pro में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
ये भी पढ़े:
Vivo Y21T बस इतनी सी कीमत में हुआ लांच, 50MP प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh बैटरी है ख़ास
Samsung Galaxy S21 FE 5G हुआ दमदार फीचर्स के साथ लांच, आईफ़ोन को देगा टक्कर
OnePlus 9RT की लांच डेट का हुआ खुलासा, साथ में Buds Z2 भी होंगे लांच, जानिए क्या हैं फीचर्स