Xiaomi Redmi Note 11 Pro

Xiaomi ने आज इंडियन मार्केट में  Redmi Note 11 Pro सीरीज को लांच कर दिया है. सीरीज के तहत आपको Redmi Note 11 Pro+ 5G और Note 11 Pro स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे. यहां हम बात करते हैं Redmi Note 11 Pro+ 5G की जिसे, सीरीज के प्लस मॉडल के तौर पर पेश किया गया है. फ़ोन में 108MP कैमरा, 67W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे ख़ास फीचर मिलते है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं डिवाइस से जुड़े फीचर्स और प्राइस पर.

Redmi Note 11 Pro+ 5G की कीमत और उपलब्धता

108Mp कैमरा सेटअप के साथ लांच हुआ Redmi का ये धांसू स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास

कंपनी ने Redmi Note 11 Pro+ 5G को इंडिया में ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है. फोन की कीमत 6GB रैम मॉडल के लिए 20,999 रुपए, 8GB  रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट  के लिए 22,999 रुपए तय की गई है. इसके अलावा इसके टॉप मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 24,999 रुपए खर्च करने होंगे. फोन की सेल Amazon.in, Mi.com पर ऑनलाइन प्लेटफार्म तथा ऑफलाइन प्लेटफार्म पर 15 मार्च से शुरू हो जाएगी.

Redmi Note 11 Pro+ 5G के फीचर्स

Redmi

Xiaomi के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको 6.67-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले मिलती है. डिस्प्ले पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP 118-डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस, और 2MP मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल  कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया गया है. सामने की तरफ विडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.

Redmi Note 11 Pro

बायोमेट्रिक्स के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट आता है. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA / NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS + GLONASS, USB टाइप-C पोर्ट, NFC आदि को शामिल किया गया है. पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही इस्तेमाल की गयी है.

यह भी पढ़िए:

भूल गए हैं UPI PIN या ट्रांसफर नहीं हो रहा पैसा, बिना किसी झंझट के ऐसे चेंज करें पिन, जानें पूरा प्रोसेस

इन 10 Cars को खरीदने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, 75,000 से भी ज्यादा एडवांस बुकिंग में हैं गाड़ियां

महंगे पेट्रोल और डीजल से जल्द मिलेगा छुटकारा, साल के अंत तक लांच होंगी ये 11 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

"