Xiaomi ने अपने नए Redmi स्मार्टफोन को लांच करने के लिए कमर कस ली है. कंपनी ने कन्फर्म किया है Redmi Note 11S को जल्द ही भारतीय बाजारों में लांच किया जायेगा. बता दें कि Redmi Note 11 सीरीज में Note 11T के बाद यह दूसरा स्मार्टफोन होगा. कंपनी ने डिवाइस को पर्पल कलर में टीज़ किया है.
ια is coming!
Hope you're making a 𝑵𝑶𝑻𝑬 of this.
I ❤ #Redmi pic.twitter.com/ZJxL1np84N
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 13, 2022
जानकारी के अनुसार Redmi Note 11S में आपको पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इस फोन में एंड्राइड 11 के साथ MIUI 12 भी देखने को मिलेगा. आइए एक नजर डालते हैं Redmi Note 11S से जुड़े नए और शानदार फीचर्स पर.
Redmi Note 11S से जुडी जानकारी
हालांकि कंपनी की ओर से अभी Redmi Note 11S के लांच डेट को रिलीज नहीं किया गया है. खबरों की माने तो यह स्मार्टफोन को जनवरी महीने के अंतिम दिनों में लांच किया जा सकता है. हाल ही में डिवाइस के रेंडर्स भी सामने आया था और इसके अनुसार फोन में पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगी. स्क्रीन के चारों तरफ बेज़ेल भी काफी पतले देखने को मिलेंगे.
Xiaomi सीरीज का यह स्मार्टफोन सीरीज का पहला क्वैड कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन हो सकता है. बता दें कि Redmi Note 11S में फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके अलावा 8MP का सोनी सेंसर, 2MP के मैक्रो लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर सेटअप भी दिया गया है. वहीं, फ्रंट की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
अन्य फीचर्स की बात करे तो फोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक फीचर, 5,000mah की बड़ी बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जैसे आकर्षक फीचर भी शामिल किये गये है.
यह भी पढ़िए:
15000 रुपये के रेंज में मिल रहे हैं ये बेस्ट स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स, दमदार बैटरी और कैमरा
18 जनवरी को मोटोरोला लांच करेगा Moto Tab G70, 11 इंच के डिस्प्ले के साथ दमदार बैटरी
Realme का आने वाला है एक और सस्ता स्मार्टफोन मिलेगी 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh बड़ी बैटरी