Redmi Smart Tv X43

Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्ट टीवी को लांच कर दिया है. Redmi के इस नए Smart X43 में आपको 43 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विज़न और 30W ऑडियो आउटपुट स्पीकर भी देखने को मिलेगा. टीवी को मिड रेंज प्राइस टैग के साथ पेश किया गया है तो चलिए एक नजर डालते है शाओमी के न्यू स्मार्ट टीवी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर.

Redmi Smart TV X43 का प्राइस

Redmi

Redmi का यह लेटेस्ट स्मार्टटीवी 43 इंच के साइज़ के साथ 28,999 रुपए की कीमत में पेश किया है. स्मार्टटीवी 16 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यूजर्स टीवी को Amazon, Mi.com के अलावा ओफ़्फ़्लोइने रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते है.

Redmi Smart TV X43 के फीचर्स

Redmi Smart Tv X43 में आपको 43-इंच की 4K डिस्प्ले दी गयी है. इस से पहले इंडियन मार्केट में उपलब्ध Smart TV 43 में आपको 43इंच डिस्प्ले तो मिलती है लेकिन रेज़ोलुशन सिर्फ आपको FHD तक ही मिलता है. टीवी के चारों तरफ पतले बेज़ेल भी दिए गये है. यह स्मार्टटीवी एंड्राइड 10 पर रन सकता है. इसके अलावा आपको याना पर PatchWall  4 UI सॉफ्टवेयर को IMDB रेटिंग सपोर्ट के साथ मिलता है यनी की आप आसानी से IMDB रेटिंग को टीवी पर ही देख सकते है.

Redmi

नए Redmi Smart TV X43 में ऑडियो आउटपुट के लिए 30W स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है.  बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए यहां DTS Virtul X और डॉल्बी अट्मोस का भी सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन एचडीएमआई 2.1 स्लॉट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, एक ऑप्टिकल और एक 3.5 मिमी जैक शामिल हैं.

गेमिंग कंसोल के लिए, स्मार्ट टीवी ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) सपोर्ट के साथ आता है, जो 4K 60fps पर लैग डाउन को 5ms तक कम करता है. कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट पैचवॉल 15 से अधिक भाषाओं में 30+ से अधिक कॉन्टेन्ट ऑफर करता है.

यह भी पढ़िए:

Samsung कल लांच करने वाला है अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगी खासियत

Poco ने सिर्फ इतनी सी कीमत में लांच किया शानदार 5G स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगी खूबियां

50MP कैमरा सेटअप के साथ Nokia ने लांच किया शानदार मिड रेंज स्मार्टफोन, कम कीमत में मिल रही है ढेर सारी खूबियां

"