Samsung Galaxy S21 Fe 5G Launched

Samsung Galaxy S21 FE 5G Launched: स्मार्टफोन मेकर सैमसंग ने आज अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी स्मार्टफोन को लांच कर दिया है. यह फोन Samsung Galaxy S20 FE का एक अपग्रेड मॉडल है जिसको पिछले साल की तरह इस साल भी किफायती कीमत के साथ पेश किया गया है. फोन में आपको 120Hz AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. तो चलिए Samsung Galaxy S21 FE 5G के प्राइस और फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं.

Samsung Galaxy S21 FE 5G का प्राइस

Samsung Galaxy S21 Fe 5G Launched

कंपनी ने Galaxy S21 FE 5G को दो मॉडल में पेश किया है. फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 699.99 डॉलर (लगभग 52,125 रुपए) की कीमत में तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 769.99 डॉलर (लगभग 57,340 रुपए ) की की कीमत के साथ लांच किया है. फोन की बिक्री 11 जनवरी से शुरू की जाएगी.

फोन को आप वाइट, लैवेंडर, ग्रेफाइट और ओलिव कलर ऑप्शन में खरीद सकते है.

Samsung Galaxy S21 FE 5G के फीचर्स

सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप फैन एडिशन Galaxy S21 FE 5G में सामने 6.4-इंच की FHD+ इनफिनिटी O डायनामिक AMOLED डिस्प्ले इस्तेमाल की गयी है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस के सपोर्ट के साथ आती है.

Samsung Galaxy S21 Fe 5G Launched

प्रोसेसर के तौर पर यहाँ ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 888 / Exynos 2100 चिपसेट का इस्तेमाल कंपनी ने 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ किया है. डिवाइस एंड्राइड 12 आधारित OneUI 4 पर रन करती है. बायोमैट्रिक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी आता है.

फोटोग्राफी के लिए Galaxy S21 FE 5G में पीछे की तरफ 12MP का प्राइमरी सेंसर 12MP के अल्ट्रा वाइड लेंस और 8MP के टेलीफ़ोटो लेंस के साथ दिया गया है. रियर कैमरा सेटअप 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x स्पेस ज़ूम, OIS, PDAF जैसे फीचर सपोर्ट करता है. सामने की तरफ विडियो कालिंग के लिए 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है.

कनेक्टिविटी के लिए यहाँ 5G SA/NSA, 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11ax (2.4/5GHz), ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस + GLONASS, USB 3.1, सैमसंग पे (Samsung Pay) को भी शामिल किया गया है. 4,500mAh की बैटरी 25W वायर चार्जिंग के अलावा 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़े:

जाने कैसे खुद-ब-खुद एक साथ डिलीट हो जायेंगे Gmail में पड़े फालतू Emails, ये है तरीका

Fast Charging और 10,000mAh बैटरी वाले ये हैं 5 बेस्ट पॉवरबैंक, देखे पूरी लिस्ट

"