Posted inक्रिकेट

ये है साल के सबसे कमजोर Password आसानी से हो सकता है हैक, जानिए आपका पासवर्ड कितना सुरक्षित

ये है साल के सबसे कमजोर Password आसानी से हो सकता है हैक, जानिए आपका पासवर्ड कितना सुरक्षित

सिक्यूरिटी सॉल्यूशंस कंपनी हर साल सबसे कमज़ोर Password की लिस्ट को जारी करती है. इस डिजिटल पीढ़ी में यूजर्स के लिए पैसे जितना ही महत्वपूर्ण होता है उतना ही महत्वपूर्ण होता है उसका निजी डिटेल्स. हम सभी यूजर इसके लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते है. हाल ही फिलहाल में डिजिटल स्कैम काफी बढ़ गये है इसलिए एक कमज़ोर Password आपके लिए एक बड़े नुकसान की वजह बन सकता है क्योकि इसकी वजह से आपका अकाउंट आसानी से हैक हो सकता है. तो चलिए नजर डालते है पिछले साल के सबसे कमज़ोर Password पर.

सबसे कमज़ोर पासवर्ड (Password) की लिस्ट

दुनिया भर में सबसे ज्यादा जो कॉमन पासवर्ड इस्तेमाल किए जाते हैं उनमें 123456, 123456789, 12345, qwerty, password, 12345678, 111111, 123123, 1234567890, 1234567, qwerty123, 000000, 1q2w3e, aa12345678, abc123 शामिल है.

इसके अलावा अगर नाम की बात करे तो आदित्य, आशीष, अंजलि, अर्चना, अनुराधा, दीपक, दिनेश, गणेश, गौरव, गायत्री, हनुमान, हरि ओम, हर्ष, कृष्णा, खुशी, कार्तिकी, लक्ष्मी, सुंदर, मनीष, मनीषा, महेश, नवीन, निखिल, प्रियंका, प्रकाश, पूनम, प्रशांत, प्रसाद, पंकज, प्रदीप, प्रवीण, रश्मि, राहुल, राजकुमार, राकेश, रमेश, राजेश, साई राम, सचिन, संजय, संदीप, माशूक, सुरेश, संतोष, सिमरन, संध्या, धूपदार, झंकार, विशाल आदि भी कमज़ोर Password की श्रेणी में आते है.

कैसे बनाये मजबूत पासवर्ड

  • सबसे पहले इसके लिए आपको अक्षर, नंबर और स्पेशल करैक्टरों के कॉम्बिनेशन से ही अपना पासवर्ड बनाना चाहिए.
  • कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, जन्मदिन की तारीख, फ़ोननंबर आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • अपने पासवर्ड को बदलते भी रहना चाहिए
  • अपनी पुराने पासवर्ड का दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • एक से ज्यादा अकाउंट में एक जैसे पासवर्ड का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए .
  • इसके अलावा लेटेस्ट टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का भी इस्तेमाल करना चाहिए.
  • अगर संभव है तो फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक फीचर का भी उपयोग काफी प्रभावी साबित हो सकता है.

यह भी पढ़िए:

OnePlus जल्द लांच करने वाली है 2 नए स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और उनकी खूबियां

Exit mobile version