Vivo Y21E Launched In India

Vivo ने इंडिया के मार्किट में अपने Vivo Y21T को किफायती कीमत के साथ लांच कर दिया है. फोन में वाटर-ड्राप नौच, स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर दिया गया है. कीमत को देखते हुए कहा जा रहा है कि वीवो का ये फोन रेडमी 11T 5G, रियलमी 8s, रेडमी नोट 10 प्रो इस तरह के फोन को टक्कर दे सकता है. फोन को इस से पहले इंडोनेशिया में लांच किया जा चूका है. तो चलिए नज़र डालते हैं डिवाइस के फीचरों पर:

Vivo Y21T की कीमत

विवो ने Vivo Y21T को 16,490 रुपए की कीमत में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है. फोन को आप Midnight Blue और Pearl White कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. डिवाइस की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर 3 जनवरी से शुरू की जाएगी.

Vivo Y21T के फीचर

Vivo Y21T India Launch

फोन को 6.58-इंच के FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 1080 x 2408 पिक्सेल को सपोर्ट करती है. स्क्रीन के टॉप पर आपको वाटरड्राप भी दी गयी है. प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ किया गया है. फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ-साथ डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP के डेप्थ सेंसर और 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ दिया है. सामने की तरफ विडियो कॉल्स के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. Vivo Y21T आपको एंड्राइड 11 आधारित FunTouchOS 12 स्किन पर रन करता है.

Vivo Y21T India Launch

कनेक्टिविटी के लिए यहाँ ब्लूटूथ 5.0, WiFi, USB टाइप C पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट यहाँ दिया गया है. बायोमेट्रिक के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, फोन में पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ दी गयी है.

ये भी पढ़े:

Airtel, Jio और VI के 3GB डाटा प्रति दिन वाले सबसे किफायती रिचार्ज प्लान्स, जानिए कीमत

Samsung Galaxy S21 FE 5G हुआ दमदार फीचर्स के साथ लांच, आईफ़ोन को देगा टक्कर

OnePlus 9RT की लांच डेट का हुआ खुलासा, साथ में Buds Z2 भी होंगे लांच, जानिए क्या हैं फीचर्स

"