Xiaomi ने आज ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 11 Pro 5G और Note 11 Pro को लांच कर दिया है. इसके अलावा Redmi Note 11S को भी इवेंट में पेश किया गया है. फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे ख़ास फीचर मिलते है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं डिवाइस से जुड़े फीचर्स और प्राइस पर.
Redmi Note 11S की कीमत और फीचर्स
रेड्मी नोट 11S को पर्ल वाइट, ट्वाईलाईट ब्लू और ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन के 6GB+64GB मॉडल को 249 डॉलर तथा 6GB+12GB मॉडल को 279 डॉलर की कीमत में लांच किया है. इसके टॉप मॉडल यानि 8GB+128GB ऑप्शन को खरीदने के लिए आपको 299 डॉलर खर्च करने होंगे.
Xiaomi के स्मार्टफोन में आपको 6.67-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलती है. डिस्प्ले पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा मैक्सिमम ब्राइटनेस भी 1000 निट्स दी गयी है. प्रोसेसर के तौर पर फोन में MediaTek Helio G96 चिपसेट के साथ लांच किया गया है. कंपनी ने दोनों ही फोन 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश की है.
108MP प्राइमरी सेंसर होगा ख़ास
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेंसर इस्तेमाल किया गया है. सामने की तरफ विडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.
बायोमेट्रिक्स के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट आता है. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS + GLONASS, USB टाइप-C पोर्ट, NFC आदि को शामिल किया गया है. पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही इस्तेमाल की गयी है.
ये भी पढ़े:
Google करेगा मई महीने में अपनी Pixel सीरीज का ये स्मार्टफोन इंडिया में लांच, जानिए क्या है लांच डेट
जल्द लॉन्च हो रहा है Infinix का 33W फास्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला फोन, जानिए कीमत
रिलायंस जल्द लाने वाला है 5G कनेक्टिविटी वाला Jio Phone, कीमत होगी किफायती