Posted inक्रिकेट

4 साल का प्रेम 4 दिन भी नहीं चला, पत्नी और पति दोनों ने की आत्महत्या

4 साल का प्रेम 4 दिन भी नहीं चला, पत्नी और पति दोनों ने की आत्महत्या

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करने के चार दिन बाद पति ने रेल के आगे कूदकर जान दे दी। इसी के चलते पति की मौत के बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली। चार साल के सम्बन्ध के बाद दोनों कुछ दिन पहले वैवाहिक बंधन में बंधे थे। यह घटना दिल्ली से सटे गाजियाबाद की है। दूल्हे का नाम विशाल है और पत्नी का नाम निशा है।

पत्नी थी मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर मैनेजर-

विशाल इलाके में ही कोचिंग सेंटर में कॉमर्स की क्लास चलाता था। पत्नी निशा मल्टी नेशनल कंपनी में एचआर मैनेजर थी। सब रस्मों को निभाने के बाद शादी के अगले दिन विशाल सुबह ही बिना बताए घर से चला गया, जिसके बाद जब वो शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके परिवार ने पुलिस को सूचना दी.

विशाल के भाई का कहना है कि विशाल जब शाम तक नहीं लौटा तो हमने उसका फोन लगाया जो घर में रखा मिला. जिसके बाद उन्होंने 112 पर पुलिस को विशाल के गुम होने की सूचना दी जिस पर पुलिस ने उसका फोटो परिवार से लिया और कुछ देर बाद ही पुलिस ने उन्हें शिनाख्त करने के लिए एक शव के फोटो दिखाए जिसकी शिनाख्त उन्होंने विशाल के रूप में की.

विशाल के भाई ने बताया उसने रेल के आगे अपनी जान दे दी थी, मगर कारण किसी को नहीं पता। घर वालो से पुलिस ने पूछताछ की लेकिन किसी को नहीं पता कि आखिर विशाल ने रेल से कटकर सुसाइड क्यों किया ?

आखिर क्यों किया सुसाइड –

विशाल के अंतिम संस्कार के बाद परिवार के लोग निशा को अपने साथ मायके ले आए और वहां आकर परिवार ने उससे विशाल की मौत के कारण को जानने का प्रयास किया। निशा के भाई से जब हमने इस पर सवाल किया तो उसका कहना था विशाल और निशा दोनों ही एक दूसरे को चाहते थे।

निशा, विशाल की मौत के बाद गुमसुम हो गई थी और बीती रात उसने भी फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आखिर क्यों किया सुसाइड ? आपको बताते चले कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

HindNow Trending : सावन का पहला सोमवार ,इन राशि पर होगी भोलेबाबा की कृपा | 5 कारण जिसकी वजह से विदेशियों से ज्यादा भारतीय करते हैं महेंद्र सिंह धोनी से नफरत | सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने फिल्म ‘सड़क 2′ के लिए कही बड़ी बात | उत्तर प्रदेश के इस शहर में लगा 15 दिनों का लॉकडाउन | कानपुर पुलिस ने किस आधार पर गिरा दिया विकास दुबे का घर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version