इस समय कई टीमों के बीच टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे है, फैंस भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आनंद ले रहे है।
टेस्ट फॉर्मेट में अक्सर बल्लेबाजों को धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे है जो इस फॉर्मेट में भी तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।
आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों के बारें में बताने वाले है, जिन्होंने टी20 स्टाईल से बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया है।
टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के नाम रहा है, इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 में 54 गेंदों में शतक लगाया था।
इस दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने 79 गेंदों में 145 रनों की पारी खेली थी और उनके तूफ़ानी शतकीय पारी के दौरान 21 चौके और 6 छक्के लगाए है।
टेस्ट प्रारूप में दूसरी सबसे तेज शतकीय पारी वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवियन रिचर्ड्स के नाम है, इन्होंने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ 56 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी।
वीवियन रिचर्ड्स ने इस इनिंग के दौरान 58 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली थी, इस आतिशी शतक में उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
टेस्ट में तीसरा सबसे तेज शतक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक के नाम है, जिन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 गेंदों में शतक लगाया था।
मिस्बाह उल हक ने अपने इस तेजतर्रार शतकीय पारी के दौरान 57 गेंदों का सामना किया और 101 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान इनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के निकले थे।