उर्फी जावेद ने कीवी से बनाया ग्रीन टॉप, यूजर्स बोले - "कुछ भी बहन"
इस बार उर्फी ने कीवी फ्रूट से बिकनी टॉप बना कर सभी को हैरान कर दिया है
दरअसल, इस बार भी उर्फी ने अपने अब तक के सबसे हटकर आइडिया से सभी को इंप्रेस कर दिया है
उर्फी ने हाल ही में अपने अंकाउट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कीवी को खाते हुए फ्रूट से बना अपना ग्रीन टॉप दिखाया है
इसके साथ ही उन्होंने इस ग्रीन टॉप को ब्लैक कॉर्गो पैंट के साथ स्टाइल किया है
उर्फी का ये स्टाइल देखकर जहां कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल
एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि - कहां से लाती हो ऐसे आइडिया, फ्रूट को तो छोड़ दो
दूसरे यूजर ने अपने कमेंट में लिखा है कि, कपड़े नहीं बचे है क्या जो खाने को भी ड्रेस बना लिया