टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास के बाद भी आईपीएल में चेन्नई में सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते है।

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है।

आईपीएल 2025 में  मेगा नीलामी होना है, जिसके लिए नए नियम घोषित किए जा चुके है, जिसको देखते हुए कहा जा रहा है की एमएस धोनी आगामी सीजन में खेल सकते है।  

दरअसल इस बार उन खिलाड़ियों को भी अनकैप्ड माना जाएगा, जो 5 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे है, ऐसे में एमएस धोनी को सीएसके अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती है। 

आईपीएल 2025 में एमएस धोनी को 4 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर अपने टीम में शामिल कर सकती है।  

यह नियम सामने आने के बाद से एमएस धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने की संभावना बढ़ गई है, अब फैंस को फ्रेंचाईजी और उनके निर्णय का इंतजार है।  

आईपीएल 2024 के दौरान उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, इन्होंने 14 मैचों की 11 पारियों में 53.66 की औसत से 161 रन बनाएं थे।  

बीते संस्करण एमएस धोनी की स्ट्राइक रेट 220.54 की रही थी, वहीं इनके बल्ले से 14 चौके और 13 छक्के निकलें थे।