टेस्ट रैंकिंग में विराट-रोहित को हुआ नुकसान, पंत-गिल ने मारी लंबी छलांग
1. जो रूट
हाल ही में आईसीसी ने टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजों की टॉप-10 की रैंकिंग जारी की है, जिसमें इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 899 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए है।
2.केन विलियमसन
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन 852 अंकों के साथ टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है।
3.डेरील मिशेल
कीवी ऑलराउंडर डेरील मिशेल टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बने हुए है, मौजूदा समय में इनके खाते में कुल 760 अंक है।
4. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बलेबआज स्टीव स्मिथ इस समय टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में 757 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।
5.यशस्वी जायसवाल
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए 751 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुँच गए है।
6.ऋषभ पंत
लंबे अंतराल के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत को शतकीय पारी के बाद रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह ताज़ा रैंकिंग में 731 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
7. उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा टेस्ट फॉर्मेट के बल्लेबाजों के ताज़ा रैंकिंग में 728 अंकों के साथ 7 वें स्थान पर बने हुए है।
8.मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 720 अंकों के साथ टेस्ट प्रारूप के बल्लेबाजों की ताज़ा रैंकिंग में 8 वें स्थान पर बने हुए है।
9.मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इस समय 720 रेटिंग अंकों के साथ टेस फॉर्मेट के बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9 वें स्थान पर है।
10 रोहित शर्मा
टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा ताजा रैंकिंग में 5 स्थानों का घाट हुआ है, वह 716 अंकों के साथ 10 वें स्थान पर है।