IPL में पति तोड़ेंगे सभी रिकॉर्ड, तो स्टेडियम में पत्नियां बिखेंरेगी हुस्न का जलवा
विराट को सपोर्ट करने के लिए हर साल अनुष्का स्टेडियम में पहुंचती हैं
हार्दिक की टीम गुजरात को नताशा भी सपोर्ट करती हुई दिखाई देती हैं
धोनी की पत्नी साक्षी भी CSK को चीयर करने के लिए पहुंचेगी
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री हर टूर्नामेंट में नजर आती ही हैं लेकिन IPL में वह हर मुकाबले में चीयर करने पहुंचती हैं
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका अपनी बेटी संग स्टेडियम में मुंबई को सपोर्ट करते हुए नजर आएगी
सूर्या की पत्नी इस बार IPL में उन्हें चीयर करने वाली हैं
जडेजा की वाइफ रिवाबा भी समय निकालकर स्टेडियम पति की टीम को सपोर्ट करने की लिए पहुंचेगी