टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त है।
भारतीय दिग्गज ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए मुकबालें में 5 विकेट अपने नाम किए है।
इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यह टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है।
टीम इंडिया के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इनके आंकड़े कमाल के रहे है।
इन्होंने 37 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 71 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 164 विकेट अपने नाम किए है।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 10 बार टेस्ट फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे है।
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी औसत 20.51 की रही है, जबकि स्ट्राइक रेट 44.5 है। 27 रन देकर 6 विकेट एक पारी में इनका बेस्ट प्रदर्शन है।
टेस्ट फॉर्मेट में एक मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया है।