अथिया ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेसेस ने लाल जोड़ा छोड़, चुना दूसरे शेड्स का लंहगा

अथिया शेट्टी ने अपनी शादी पर ट्रेंड को फॉलो करते हुए ट्रेडिशनल लाल सुर्ख जोड़े की बजाय चिकनकारी वर्क वाला पेस्टल पिंक लहंगा पहना नज़र आई

अथिया शेट्टी

आलिया भट्ट ने अपनी शादी में हाथ से बुनी हुई आइवरी-गोल्डन टिश्यू सिल्क साड़ी और मैचिंग अनकट डायमंड पोल्की ज्वैलरी कैरी की थी।

आलिया भट्ट

इसे सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था

अनुष्का शर्मा ने अपने खास दिन पर पिंक लंहगा पहना था। एक्ट्रेस ने फ्लोरल एम्ब्राइडरी के साथ ब्लश पिंक लहंगा चुनकर एक नया ट्रेंड सेट किया था। जिसमें वह बेहद खुबसूरत लग रही थी

अनुष्का शर्मा

नेहा धूपिया ने अपनी वेडिंग डे के दिन पिंक कलर का लहंगा चुना था

नेहा धूपिया

मिनिमलिस्टिक मिंट ग्रीन एम्ब्रॉइडरी और राजस्थानी हैंडवर्क के साथ बेबी पिंक लहंगे में एक्ट्रेस बहुत अच्छी लग रही थी

सोहा ने साल 2015 में कुणाल खेमु से शादी की थी। एक्ट्रेस ने स्पेशल डे के दिन सब्यसाची का शानदार आइवरी-गोल्ड-केसरिया ऑरेंज शेड का लहंगा पहना था

सोहा अली खान