आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से पहले टीम इंडिया धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स से अपने रास्ते अलग कर सकते है।
बीते संस्करण केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाएंट्स का प्रदर्शन बेहद खराब था, टीम प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने में कामयाब नहीं हुई थी।
एसआरएच के खिलाफ एक मैच में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल से गुस्से में बात करते हुए दिखाई दिए थे।
इसी घटना के बाद से यह अटकलें लगाई जा रही है की केएल राहुल आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम छोड़ सकते है।
इस दौरान यह कहा जा रहा है की अगर वह आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में शामिल होते है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम उन्हे अपने टीम में शामिल करने का प्रयास कर सकती है।
ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है की आरसीबी की टीम केएल राहुल को अपने टीम में शामिल कर टीम का कप्तान बना सकती है।
भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल ने आईपीएल 2013 में अपना डेब्यू सीजन और आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम की ओर से ही खेला था।
केएल राहुल का बतौर बल्लेबाज आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा है, इनके नाम 123 पारियों में 45.5 की शानदार औसत से 4683 रन है।