एशिया कप की शुरूआत 30 अगस्त को होने वाली हैं.
जिसमें टीवी पर खूबसूरत महिला प्रज़ेंटर्स दिखाई देने वाली है. आइए जानते हैं कौन होगी ये प्रज़ेंटर्स..
मयंती लैंगर
मशहूर टीवी प्रज़ेंटर मयंती लैंगर एक अनुभवी टीवी प्रज़ेंटर हैं.
वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी और BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बहू हैं.
जैनब अब्बास
पाकिस्तान मूल की टीवी प्रेज़ेंटर जैनब अब्बास इस बार एशिया कप 2023 में स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाई देने वाली हैं
हालांकि इससे पहले वह कई बड़े टूर्मामेंट भी बतौर प्रेज़ेंटर दिखाईं दें चुकी हैं.
जैती खेड़ा
कोटा फैक्ट्री सीज़न 2 और दिल्ली क्राइम सीज़न 1 की एक्ट्रेस जैती खेड़ा एशिया कप 2023 में दिखाई देंगी
इससे पहले वह IPL में बतौर प्रेजेंटर काम कर चुकी हैं.