परिणीति चोपड़ा ने राजनीति से जुड़े राघव चड्डा से सगाई की हैं
हालांकि इस दौरान उन्होंने एक चटक-मटक को छोड़ एक सिंपल सा सूट पहना था
सगाई के मौके पर परिणीति को इस सिंपल ड्रेस में देखकर हर कोई हैरान रह गया है
दरअसल परिणीति चोपड़ा के इस सूट को मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है
पेस्टल कलर के इस सेट को चमक-धमक से दूर बहुत एलिगेंट और रॉयल रखा गया था
ऑउटफिट के हाइलाइट पोर्शन को खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी से सजाया गया था
इसके साथ ही रेशम के धागों की कढ़ाई का सहारा लेते इस पर पर्ल वर्क को उकेरा गया था, जिसकी कीमतों लाखों में है
इस लुक में परिणीति चोपड़ा बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं