आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है, इसके लिए 28 सितंबर को आईपीएल कमेटी ने खिलाड़ियों के रिटेन्शन को लेकर नए नियम जारी कर दिए है।
नए नियमों के अनुसार फ्रेंचाईजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जबकि 1 खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर शामिल कर सकती है।
इस दौरान क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम को लेकर अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है की आरसीबी किन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को रिटेन कर सकती है, यह बात लगभग तय है।
वहीं आरसीबी के दूसरे रिटेन्शन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हो सकते है, लंबे समय से यह टीम को अपनी सेवाएं देते आ रहे है।
अगर बात करें आरसीबी के तीसरे रिटेन्शन की तो वह भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार हो सकते है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम चौथे रिटेन्शन के तौर पर इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर विल जैक्स को रिटेन कर सकती है।
वहीं टीम 5 वें रिटेन्शन के तौर पर युवा भारतीय खिलाड़ी स्वप्निल सिंह को रिटेन कर सकती है, यह अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हो सकते है।
वहीं यह कहा जा रहा है की यश दयाल को टीम प्रबंधन राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर आईपीएल 2025 के लिए अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।