बीते वर्ष ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक कार हादसे का बुरी तरह शिकार हो गए थे

चोट के कारण वह आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे, वह अभी NCA में अपनी चोट से उभर रहे हैं

इसी बीच ऋषभ ने अपने इंस्टा में एक विडिओ शेयर किया है, जिसे देख फैंस बेहद खुश होने वाले हैं

दरअसल, पंत चोट के 6 महीने बाद बिना किसी सहारे के चले है

इस विडिओ के बैकग्राउन्ड में KGF का थीम सॉन्ग चल रहा है

ऋषभ पंत इस वीडियो में बिना बैसाखी के चल रहे है, जो बेहद खुशी की बात है

इस विडिओ के कैप्शन में पंत ने लिखा है "हैप्पी, नो मोर क्रचिज-डे"

WATCH VIDEO

4 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में पंत होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम अपनी टीम का हौसला बढ़ाने भी आए थे

ऋषभ धीरे-धीरे खुद को रिकवर कर रहे हैं और वह जल्द मैदान में वापसी कर और अपने प्रदर्शन से फिर से फैंस को खुश करेंगे