टीम इंडिया के वनडे एवं टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2013 से 2023 तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी।

रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार खिताब पर कब्जा जमाया था, हालांकि आईपीएल 2024 के पहले इनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था।  

जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आई थी की रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस फ्रेंचाईजी के इस निर्णय से खुश नहीं थे और आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी के पहले टीम का साथ छोड़ सकते है। 

ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच यह चर्चा हो रही है की रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में शामिल हो सकते है।  

अगर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा शामिल होते है तो उनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम अपने स्क्वाड में शामिल करने का प्रयास कर सकती है। 

यह माना जा रहा है की आरसीबी की टीम फाफ डू प्लेसिस को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है, ऐसे में रोहित शर्मा कप्तानी के अच्छे विकल्प हो सकते है। 

भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी रिकार्ड अच्छा रहा है।  

रोहित शर्मा ने आईपीएल में 257 मैचों की 252 पारियों में 29.72 की औसत से 66.28 रन बनाएं है, इस दौरान इनके बल्ले से 2 सेंचुरी और 43 हाफ सेंचुरी निकली है।