स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सफलतम बल्लेबाजों में से एक है
इसी बीच स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टा अकाउंट में एक पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर के भाई को जन्मदिन की बधाई दी है
यह पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल हैं जो खुद एक सिंगर और फिल्म डायरेक्टर हैं
स्मृति ने पलाश के बर्थडे की की फोटो शेयर कर लिखा, जन्म दिन मुबारक सच्चे दिल के इंसान आपका साल शानदार रहे
सोशल मीडिया में पलाश के स्मृति को केक खिलते हुए तस्वीरे आग की तरह फैल रही हैं
इस फ़ोटोज़ में फैंस दावा कर रहे हैं कि पलाश स्मृति के बॉयफ्रेंड हैं, पलाश के बाएं हाथ में एक टैटू है SM18
फैन और मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा करती है कि इस SM का मतलब स्मृति और 18 का मतलब जर्सी नंबर हैं
बता दें पिछले साल 16 जुलाई को स्मृति के जन्मदिन पर पलाश ने भी स्मृति के साथ फ़ोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी
इसके अलावा भी पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की सोशल मीडिया में बहुत सी तस्वीरे हैं
इन सभी तस्वीरों को देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं