इस समय रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है।
वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा के बाद क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में टीम इंडिया का कप्तान कौन हो सकता है? इसकी चर्चा बड़ी तेजी से हो रही है।
कई युवा खिलाड़ियों को लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही है की रोहित शर्मा के बाद टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते है।
इस दौरान स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल को लेकर यह कहा जा रहा है ये दोनों खिलाड़ी रोहित शर्मा के बाद टेस्ट में कप्तानी के दावेदार हो सकते है।
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए टीम की कप्तानी की थी।
इसके अतिरिक्त जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई की थी, जबकि श्रीलंका के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज में टीम के उपकप्तान थे।
जबकि ऋषभ पंत भी साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई की थी।
दोनों खिलाड़ियों के पास आईपीएल में भी कप्तानी का अनुभव है, ऐसे में ऋषभ पंत और शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा के बाद अच्छे विकल्प हो सकते है।