अक्षय कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे थे।
एक समय ऐसा भी था जब उनके अफेयर के किस्से हर किसी की जुबान पर हुआ करते थे। शादी से पहले एक्टर का नाम शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, आयशा जुल्का और पूजा बत्रा के साथ भी जुड़ चुका है।
अक्षय कुमार का जब भी किसी एक्ट्रेस से अफेयर शुरू होता था वह उसे मंदिर में ले जाकर सगाई की अंगूठी पहना देते थे और शादी का वादा कर देते थे।
अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर के किस्से जगजाहिर थे। दोनों जल्द शादी करने वाले थे, लेकिन शादी से पहले ही ये रिश्ता टूट गया था। ब्रेकअप के बाद रवीना ने अक्षय पर कई आरोप लगाए थे।
रवीना टंडन ने इस बात का भी खुलासा किया कि अक्षय कुमार से उनकी सगाई हो चुकी थी, इसके बावजूद उन्होंने दो और लड़कियों से सगाई की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि मुझसे ब्रेकअप के बाद उन्होंने किसी दूसरी लड़की से भी सगाई कर ली थी
अक्षय कुमार का नाम रवीना टंडन के अलावा शिल्पा शेट्टी के साथ भी जुड़ा था। जब उनका रवीना से ब्रेकअप हुआ था तो वह शिल्पा को डेट करने लगे थे।
हालांकि अक्षय ने शिल्पा को भी धोखा दिया था और अचानक शिल्पा की ही दोस्त यानी ट्विंकल खन्ना से शादी रचा ली थी। जिसके बाद शिल्पा ने भी अक्षय पर कई आरोप लगाए थे।