करवाचौथ इस बार 20 अक्टूबर 2024 को है
हर बार की तरह अगर आप इस साल भी कुछ अलग लुक में दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से आइडिया ले सकती हैं
कैटरीना कैफ की तरह आप ग्रीन कलर की नेट साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं.
राशि खन्ना की पिंक कलर की साड़ी का लुक भी आप पर काफी खूबसूरत लग सकता हैं.
दीपिका पादुकोण की तरह आप बालों में गजरा लगाकर इस साड़ी का लुक ट्राई कर सकती हैं.
सिल्क साड़ी में आप करवाचौथ पर इस लुक के साथ अपने पति को खुश कर सकती हैं
डार्क पिंक में आलिया भट्ट की तरह आप करवाचौथ पर गजब की खूसबूरत लग सकती हैं