उर्वशी रौतेला का मगरमच्छ 'नेकलेस' है करोड़ों का, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
उर्वशी रौतेला कान्स फिल्म फेस्विटल में अपने लुक से जलवा बिखेर रही हैं
हालांकि उनके क्रोकोडाइल नेकपीस को लेकर चर्चा जोरों पर है
उर्वशी ने कान्स के पहले दिन पिंक कलर के गाउन में रेड कॉरपेट पर शिरकत की थी
उन्होंने इस लुक के साथ अनोखा क्रोकोडाइल का नेकपीस पहना था जिस पर सभी की निगाहें टिक गई थी
उर्वशी के इस अनोखे नेकपीस की कीमत करीब 200 करोड़ बताई जा रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है
लेकिन उर्वशी रौतेला के कान्स में इस नेकपीस को पहनने के बाद इसकी कीमत बढ़कर 276 हो गई है
उर्वशी रौतेला कान्स में अपने एक से बढ़ कर एक लुक से लगातार लाइमलाइट बटोर रही हैं