Posted inक्रिकेट

संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर अब्दुल समद ने बदला मैच, SIX लगाकर हैदराबाद को दिलाई शानदार जीत, वायरल हुआ VIDEO 

Video : संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर Abdul Samad ने Six लगाकर हैदराबाद को दिलाई जीत
VIDEO : संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर Abdul samad ने SIX लगाकर हैदराबाद को दिलाई जीत

Abdul samad:रविवार की रात आईपीएल के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आमने-सामने थी हैदराबाद और राजस्थान की टीम। हैदराबाद को इस मुकाबले में हर हालत में जीत दर्ज करना था और उन्होंने ऐसा चमत्कार दिखाया जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने हैदराबाद के सामने 215 रनों के लक्ष्य खड़ा किया। हैदराबाद की शुरुआत तो शानदार रही लेकिन आखिरी ओवर में इस टीम के लिए जीत मुश्किल नजर आ रही थी। लेकिन इस जीत के हीरो रहे अब्दुल समद जिन्होंने आखिरी गेंद पर ऐसा शानदार छक्का लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

राजस्थान को हराकर हैदराबाद ने कायम रखी अपनी उम्मीद

हैदराबाद और राजस्थान के बीच 16वें सीजन का 52 वा मुकाबला खेला गया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 214 रन बनाए तब ऐसा लगने लगा जैसे हैदराबाद का सफर आज यहीं समाप्त हो जाएगा। लेकिन आखिरी ओवरो में ग्लेन फिलिप्स 7 गेंद में 25 रन और अब्दुल समद(Abdul samad) 7 गेंद में 17 रन बनाकर इस जीत के हीरो साबित हुए। हालांकि यह इतना भी आसान नहीं था क्योंकि आखिरी गेंद पर अब्दुल समद आउट हो गए थे लेकिन जैसे ही यह गेंद फ्री हिट मिली तब अगली गेंद पर उन्होंने ऐसा शानदार छक्का लगाया जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

‘मैंने नहीं पूरी टीम ने..’ 0 पर आउट होने के बाद हिटमैन ने नहीं मानी अपनी गलती, पूरी टीम को ठहराया हार का जिम्मेदार

अब्दुल समद ने गेंदबाज के सर के ऊपर से लगाया छक्का

हैदराबाद को राजस्थान के खिलाफ जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी। बल्लेबाज थे युवा अब्दुल समद और गेंदबाज थे अनुभवी संदीप शर्मा जो धोनी के खिलाफ पहले भी ऐसे लक्ष्य का बचाव कर चुके हैं। संदीप ने आखिरी गेंद बहुत ही शानदार फेंकी जिस पर अब्दुल समद आउट हो गए। राजस्थान के खिलाड़ी इस दौरान जश्न मनाने ही लगे थे कि अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया। इस गेंद पर अब्दुल (Abdul samad)रन भी नहीं दौड़े थे जिसके कारण स्ट्राइक पर वही थे और अब आखिरी गेंद पर 4 रनों की दरकार थी। इस आखिरी गेंद पर उन्होंने ऑफ स्टंप पर चढ़कर गेंदबाज के ऊपर से शानदार शॉट लगा दिया जो सीधे सीमा रेखा के बाहर चली गई। अब्दुल समद के इस छक्के से हैदराबाद के समर्थक खुशी से झूम उठे।

अब्दुल समद ने इस तरह से लगाया आखिरी छक्का

यह भी पढ़ें: लड़ाई के बाद विराट कोहली के खिलाफ नवीन उल हक के सपोर्ट में कूदे गौतम गंभीर, कहा- “जैसे हो, वैसे ही रहना”

Exit mobile version