Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 के बीच भारत-पाकिस्तान मुकाबलों को लेकर मैदान से ज्यादा चर्चाएं बाहर हो रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर शर्मनाक टिप्पणी कर दी। एक टीवी शो में उन्होंने नाम लेते समय “सूर्यकुमार” की जगह “सूअर कुमार यादव” कह दिया, जिसे सुनकर भारतीय फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ भड़क उठे। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Suryakumar Yadav को कहा सूअर
दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर शर्मनाक टिप्पणी कर दी। एक टीवी शो में उन्होंने नाम लेते समय “सूर्यकुमार” की जगह “सूअर कुमार यादव” कह दिया, जिसे सुनकर भारतीय फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ भड़क उठे। यूसुफ, जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट का सम्मानित चेहरा माना जाता है, उनकी इस हरकत ने सबको हैरान कर दिया।
We shouldn’t lower our standards for the opposition.
Absolutely poor talk from M. Yousuf on TV.
— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) September 16, 2025
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले दो खूंखार खिलाड़ियों की हुई स्क्वाड में वापसी, कंगारुओं के खेमे में मची दशहत
क्रिकेटर ने दी सफाई
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने इसे बेहद असम्मानजनक बताया और सवाल उठाए कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती। आलोचना बढ़ने के बाद यूसुफ को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी खिलाड़ी को अपमानित करने का नहीं था, यह सिर्फ एक जुबानी फिसलन थी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह खुद उन खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं जो अपने देश के लिए जुनून और गरिमा के साथ खेलते हैं।
Mohammad Yousuf clears the air 👀
The legend says his words weren’t meant to disrespect any player — but questions why Irfan Pathan’s remarks about Shahid Afridi were praised.
What do you think? Should respect in cricket be a two-way street?#Cricket | #Pakistan | #AsiaCup2025 pic.twitter.com/FPYRxaliYe— Khel Shel (@khelshel) September 16, 2025
इरफान पठान पर उठाए सवाल
यूसुफ ने बहस को और गहरा करते हुए भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान को भी घसीटा। उन्होंने कहा कि जब पठान ने शाहिद अफ़रीदी को लेकर ‘कुत्ते की तरह भौंकना’ जैसी टिप्पणी की थी, तब मीडिया और फैन्स ने उतना विरोध नहीं किया। इस तुलना से यूसुफ ने यह संकेत दिया कि उनके बयान को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है। हालांकि, भारतीय दर्शकों ने इसे उनकी गलती छुपाने की कोशिश बताया।