Former-Pakistani-Player-Suryakumar-Yadav-Was-Called-A-Pig-Now-He-Is-Begging-For-Forgiveness-Saying-My-Intention

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 के बीच भारत-पाकिस्तान मुकाबलों को लेकर मैदान से ज्यादा चर्चाएं बाहर हो रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर शर्मनाक टिप्पणी कर दी। एक टीवी शो में उन्होंने नाम लेते समय “सूर्यकुमार” की जगह “सूअर कुमार यादव” कह दिया, जिसे सुनकर भारतीय फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ भड़क उठे। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Suryakumar Yadav को कहा सूअर

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर शर्मनाक टिप्पणी कर दी। एक टीवी शो में उन्होंने नाम लेते समय “सूर्यकुमार” की जगह “सूअर कुमार यादव” कह दिया, जिसे सुनकर भारतीय फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ भड़क उठे। यूसुफ, जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट का सम्मानित चेहरा माना जाता है, उनकी इस हरकत ने सबको हैरान कर दिया।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले दो खूंखार खिलाड़ियों की हुई स्क्वाड में वापसी, कंगारुओं के खेमे में मची दशहत

क्रिकेटर ने दी सफाई

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने इसे बेहद असम्मानजनक बताया और सवाल उठाए कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती। आलोचना बढ़ने के बाद यूसुफ को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी खिलाड़ी को अपमानित करने का नहीं था, यह सिर्फ एक जुबानी फिसलन थी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह खुद उन खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं जो अपने देश के लिए जुनून और गरिमा के साथ खेलते हैं।

इरफान पठान पर उठाए सवाल

यूसुफ ने बहस को और गहरा करते हुए भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान को भी घसीटा। उन्होंने कहा कि जब पठान ने शाहिद अफ़रीदी को लेकर ‘कुत्ते की तरह भौंकना’ जैसी टिप्पणी की थी, तब मीडिया और फैन्स ने उतना विरोध नहीं किया। इस तुलना से यूसुफ ने यह संकेत दिया कि उनके बयान को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है। हालांकि, भारतीय दर्शकों ने इसे उनकी गलती छुपाने की कोशिश बताया।

यह भी पढ़ें: ‘भगवान को खुद ठीक करने बोलो….’ टूटी प्रतिमा की अपील लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे याचिकर्ता पर भड़के जज साहब, दिया विवादित बयान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...