Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा डगआउट का हुए शिकार, तो सुनील गावस्कर ने रिटायरमेंट की दी सलाह, कहा – “वह अब ब्रेक लें और ..”

रोहित शर्मा डगआउट का हुए शिकार, तो Sunil Gavaskar ने रिटायरमेंट की दी सलाह
रोहित शर्मा डगआउट का हुए शिकार, तो Sunil Gavaskar ने रिटायरमेंट की दी सलाह

Sunil Gavaskar : कल शनिवार के दिन आईपीएल सीजन 16 में दो मुकाबले खेले गए जिसमे पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस बुरी तरह से हरा दिया । मुंबई इंडियन के कप्तान इस मैच में भी अच्छा नहीं रहा जिसके कारण टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर गुस्सा हो गए और उन्होंने उनके पारी को लेकर ऐसा कह दिया कि सोशल मीडिया पर विवाद हो गया ।

बेकार शॉट खेलकर शून्य पर आउट हुए रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कल खेले गए मुकाबले में अपने टीम के तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए । उनके टीम की शुरूवात अच्छी नहीं रही थी और दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गवा दिया था । इसके बाद अगले ओवर में ईशान किशन का भी विकेट गवा दिया । उसी ओवर के 2 गेंद पर रोहित शर्मा ने दीपक चाहर के गेंद दिल स्कॉप खेलना का प्रयास किया मगर वो नाकाम रहे और रविंद्र जडेजा ने एक आसान सा कैच ले लिया । ये लगातार दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए है।

‘मैंने नहीं पूरी टीम ने..’ 0 पर आउट होने के बाद हिटमैन ने नहीं मानी अपनी गलती, पूरी टीम को ठहराया हार का जिम्मेदार

सुनील गावस्कर ने रोहित के पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

लगातार दूसरे मुकाबले में बिना खाता खोले रोहित शर्मा के आउट होने के कारण पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर बिल्कुल भी खुश नही नजर आए और स्टार स्पोर्ट्स के चैनल में ही रोहित शर्मा पर बरसने लगे । सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के पारी को लेकर कहा ,

” ऐसा नहीं लगता है कि वो इस गेम में मौजूद है । ये किसी भी प्रकार से एक कप्तान का शॉट नही हो सकता था । कप्तान की जिम्मेदारी होती है जब टीम दुविधा में हो तो उससे उसको उभरना न कि इस तरह की गैर जिम्मेदारी शॉट खेलना । कप्तान का काम होता है ऐसे समय में एक सुझबुझ वाली पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचने की । रोहित शर्मा की फॉर्म भी अच्छी नहीं की वो इस तरह के शॉट अपने पारी की शुरूवात में खेले । “

रोहित शर्मा को गावस्कर ने दी ये सलाह

बता दे आईपीएल सीजन 16 के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड जायेगी जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है । इसी के कारण अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को ये सलाह दे दिया है ,

“मैं चाहूंगा कि रोहित फिलहाल ब्रेक लें और डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए खुद को फिट रखें। वह आखिरी के कुछ मैचों के लिए वापसी कर सकते हैं, पर फिलहाल उन्हें खुद को थोड़ा आराम देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें: लड़ाई के बाद विराट कोहली के खिलाफ नवीन उल हक के सपोर्ट में कूदे गौतम गंभीर, कहा- “जैसे हो, वैसे ही रहना”

Exit mobile version