मास्टर सोमेलियर डिप्लोमा एग्जाम
ये एग्जाम इतनाअधिक कठिन होता है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 40 वर्षों में केवल 229 लोग ही इस एग्जाम को क्रैक कर पाए हैं। इस एग्जाम में लोग वाइन निर्माण के विशेषज्ञ बनते हैं।
इस एग्जाम में ये तीन चरण होते हैं। इन चरणों पहला चरण थ्योरी, दूसरा सर्विसेज और तीसरा चरण ब्लाइंड टेस्टिंग का होता है। लेकिन सबसे कठिन चरण यही होता है क्योकि इसमें ये वाइन को टेस्ट करके बताना होता है कि वाइन कहां बनी थी और कब बनीं थी।
चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक
उपर्युक्त एग्जाम की तरह की चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक की परीक्षा भी बेहद कठिन माना जाता है। इस एग्जाम में कठिनाई इतनी होती है कि केवल 20 प्रतिशत प्रतिभागी ही इस कठिन एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं।
ये मुख्य रुप से वित्तीय विभाग से संबंधित होता है इसे एक बार में क्रैक करना नामुमकिन ही कहा जा सकता है एक ऐवरेज स्टूडेंट इस एग्जाम को चार बार प्रयास करने के बाद सफलता प्राप्त कर पाता है जो कि अपने आप में इसकी कठिनाई की नजीर बताता है।