Posted inक्रिकेट

ये हैं दुनिया के 10 सबसे कठिन एग्जाम जिन्हें पास करने में बीत जाती है जिंदगी

ये हैं दुनिया के 10 सबसे कठिन एग्जाम जिन्हें पास करने में बीत जाती है जिंदगी

मास्टर सोमेलियर डिप्लोमा एग्जाम

ये हैं दुनिया के 10 सबसे कठिन एग्जाम जिन्हें पास करने में बीत जाती है जिंदगी

ये एग्जाम इतना‌अधिक कठिन होता है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 40 वर्षों में केवल 229 लोग ही इस एग्जाम को क्रैक कर पाए हैं। इस एग्जाम में लोग वाइन निर्माण के विशेषज्ञ बनते हैं।

इस एग्जाम में ये तीन चरण होते हैं। इन चरणों पहला चरण थ्योरी, दूसरा सर्विसेज और तीसरा चरण ब्लाइंड टेस्टिंग का होता है। लेकिन सबसे कठिन चरण यही होता है क्योकि इसमें ये वाइन को टेस्ट करके बताना होता है कि वाइन कहां बनी थी और कब बनीं थी।

चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक

ये हैं दुनिया के 10 सबसे कठिन एग्जाम जिन्हें पास करने में बीत जाती है जिंदगी

उपर्युक्त एग्जाम की तरह की चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक की परीक्षा भी बेहद कठिन माना जाता है। इस एग्जाम में कठिनाई इतनी होती है कि केवल 20 प्रतिशत प्रतिभागी ही इस कठिन एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं।

ये मुख्य रुप से वित्तीय विभाग से संबंधित होता है इसे एक बार में क्रैक करना नामुमकिन ही कहा जा सकता है एक ऐवरेज स्टूडेंट इस एग्जाम को चार बार प्रयास करने के बाद सफलता प्राप्त कर पाता है जो कि अपने आप में इसकी कठिनाई की नजीर बताता है।