Wriddhiman Saha : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में कल रविवार 7 तारीख को दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जिएंट्स को 56 रनो से हरा दिया । इस मैच का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वृद्धिमान साहा नजर आ रहे है । दरअसल ये वीडियो इस लिए वायरल हो रहा है क्यों कि इस वायरल वीडियो में गुजरात के विकेटकीपर गलत अंदाज में ट्राउजर पहने हुए नजर आ रहे है ।
Wriddhiman Saha और शुबमन गिल रहे मैच के हीरो
कल गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के लिए मैच के हीरो उनके दोनो ही सलामी बल्लेबाज वृद्धिमान साहा और शुबमन गिल रहे । गिल ने जहां नाबाद 94 रनो की शानदार पारी खेली वहीं उनके साथी वृद्धिमान साहा ने भी 81 रनो की आतिशी पारी खेली । बता दे वृद्धिमान साहा और शुबमन गिल के इस साझेदारी के बाद लखनऊ सुपर जिएंट्स की टीम मैच में नही बनी रह पाई और उन्हें 57 रनो के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा ।
Wriddhiman Saha ने पहनी उल्टी ट्राउजर , शमी- हार्दिक को आई हंसी
जब लखनऊ सुपर जिएंट्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब वृद्धिमान साहा मैदान पर आने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन अंपायर के माने करने पर वृद्धिमान साहा को मैदान पर उतरना ही पड़ा । तो इसी हड़बड़ी में वृद्धिमान साहा ट्राउजर को उल्टा ही पहनकर मैदान पर आ गए । उनके मैदान पर उतरते ही हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी की नजर उस पर गई और वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए । उनके अलावा क्विंटन भी खूब हंसने लगे । वृद्धिमान साहा का कल के मैच का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है ।
आप भी देखिए इस वीडियो को
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1655186475988967426?t=bP5oASP7TawX83wuNy7nSA&s=19
यह भी पढ़ें: लड़ाई के बाद विराट कोहली के खिलाफ नवीन उल हक के सपोर्ट में कूदे गौतम गंभीर, कहा- “जैसे हो, वैसे ही रहना”