Posted inबॉलीवुड

धर्मेंद्र के नाती-नातिन क्या करते हैं? बेटियां अजिता–विजेता की लाइफ़स्टाइल जानकर आप चौंक जाएंगे

धर्मेंद्र के नाती-नातिन क्या करते हैं? बेटियां अजिता–विजेता की लाइफ़स्टाइल जानकर आप चौंक जाएंगे
What do Dharmendra's grandchildren do? Learn about the lifestyles of daughters Ajita and Vijeta.
Dharmendra : धर्मेंद्र की खराब तबीयत की वजह से देओल परिवार सुर्खियों में छाया हुआ है. सनी देओल से लेकर ईशा देओल की चर्चा हो रही है. प्रोपर्टी के बंटवारे को लेकर भी सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन आज हम लाइमलाइट से दूर धर्मेंद्र (Dharmendra) की दोनों बेटियाँ, अजिता और विजेता के परिवार के बारे में बात करेंगे जो हमेशा बॉलीवुड की चमक-दमक भरी लाइफ से दूर रहती हैं. चलिए तो जानते हैं आखिर क्या करते हैं धर्मेंद्र के नाती-नातिन और कैसी है उनकी लाइफस्टाइल?

धर्मेंद्र ने की दो शादियां

Dharmendra
दरअसल, बॉलीवुड में आने से पहले धर्मेंद्र (Dharmendra) की शादी 1954 में हो चुकी थी. फिर काम करते हुए उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया. उन्होंने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर ली. लिहाजा, वह 6 बच्चों के पिता है. हेमा से उन्हें दो बेटियां हुई ईशा और अहाना देओल, और दूसरी शादी में प्रकाश कौर से सनी और बॉबी देओल के अलावा अजीता और विजेता दो बेटियां भी हुई. लेकिन बहुत कम ही उनकी इन दो बेटियों को जानते हैं. क्योंकि अजीता और विजेता ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं और प्राइवेट लाइफ जीती हैं.

क्या करती हैं धर्मेंद्र की दोनों बेटियां ?

Dharmendra
इंडिया डॉट कॉम और स्टेट्समैन की रिपोर्ट के मुताबिक अजीता देओल अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक स्कूल में साइकलॉजी टीचर हैं. उनकी शादी भारतीय मूल के डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई है. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं, निकिता और प्रियंका चौधरी. निकिता अपने पिता की तरह ही एक निकिता एक डेंटिस्ट हैं. दूसरी ओर प्रियंका एक डेंटिस्ट के साथ कॉस्मेटोलॉजिस्ट दोनों हैं. वहीं, धर्मेंद्र (Dharmendra) की दूसरी बेटी अजीता भी फिल्मों से दूरी हैं, और उन्होंने बिजनेसमैन विवेक गिल से शादी की है. फिलहाल वह अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही हैं. अजीता के दो बच्चे हैं,प्रेरणा गिल, जो एक राइटर और एडिटर हैं. दूसरा बेटा साहिल गिल है जो राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं.

कैसे हैं धर्मेंद्र ?

Dharmendra
अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) 48 घंटे अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब अपने घर परिवार के साथ मौजूद हैं. बीते बुधवार को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब पूरा परिवार एक साथ हैं और अभिनेता का ध्यान रख रहा है. इधर फैंस भी धर्मेंद्र की तबीतय को लेकर चिंतित हैं, और भगवान से जल्द से जल्द उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी धर्मेंद्र के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं.

 धर्मेंद्र ही नहीं, अमिताभ से रजनीकांत तक…..इन सुपरस्टार्स की ‘मौत की झूठी खबर’ ने हिला दिया था पूरा देश

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version