Dharmendra : धर्मेंद्र की खराब तबीयत की वजह से देओल परिवार सुर्खियों में छाया हुआ है. सनी देओल से लेकर ईशा देओल की चर्चा हो रही है. प्रोपर्टी के बंटवारे को लेकर भी सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन आज हम लाइमलाइट से दूर धर्मेंद्र (Dharmendra) की दोनों बेटियाँ, अजिता और विजेता के परिवार के बारे में बात करेंगे जो हमेशा बॉलीवुड की चमक-दमक भरी लाइफ से दूर रहती हैं. चलिए तो जानते हैं आखिर क्या करते हैं धर्मेंद्र के नाती-नातिन और कैसी है उनकी लाइफस्टाइल?
धर्मेंद्र ने की दो शादियां

दरअसल, बॉलीवुड में आने से पहले धर्मेंद्र (Dharmendra) की शादी 1954 में हो चुकी थी. फिर काम करते हुए उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया. उन्होंने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर ली. लिहाजा, वह 6 बच्चों के पिता है. हेमा से उन्हें दो बेटियां हुई ईशा और अहाना देओल, और दूसरी शादी में प्रकाश कौर से सनी और बॉबी देओल के अलावा अजीता और विजेता दो बेटियां भी हुई. लेकिन बहुत कम ही उनकी इन दो बेटियों को जानते हैं. क्योंकि अजीता और विजेता ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं और प्राइवेट लाइफ जीती हैं.
क्या करती हैं धर्मेंद्र की दोनों बेटियां ?

कैसे हैं धर्मेंद्र ?

अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) 48 घंटे अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब अपने घर परिवार के साथ मौजूद हैं. बीते बुधवार को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब पूरा परिवार एक साथ हैं और अभिनेता का ध्यान रख रहा है. इधर फैंस भी धर्मेंद्र की तबीतय को लेकर चिंतित हैं, और भगवान से जल्द से जल्द उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी धर्मेंद्र के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
