Posted inक्रिकेट

 अपने ही गेंदबाजों की कुटाई देख रिंकू सिंह के फैन बने गौतम गंभीर, ट्वीट कर दिल खोलकर की तारीफ

 अपने ही गेंदबाजों की कुटाई देख रिंकू सिंह के फैन बने गौतम गंभीर, ट्वीट कर दिल खोलकर की तारीफ
 अपने ही गेंदबाजों की कुटाई देख रिंकू सिंह के फैन बने गौतम गंभीर, ट्वीट कर दिल खोलकर की तारीफ

लखनऊ के खिलाफ हुए आखरी मुकाबले में भले ही कोलकता को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा मगर केकेआर के लिए अक्सर बाजी पलटने वाले बाजीगर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर अपनी बैटिंग से सबको मुरीद कर लिया। रिंकू सिंह ने गजब की बैटिंग की तथा हारे हुए मुकाबले में कमाल का रोमांच भी पैदा कर दिया। रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में 33 गेंद पर शानदार 67 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 6 चौके तथा 4 छक्के भी जड़े। उनकी इस पारी के खुद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी मुरीद हो चुके हैं, जो कि लखनऊ के मेंटोर हैं।

गौतम ने किया ट्वीट

आपको बताते चलें कि पूरे मैच के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चेहरे पर हल्की सी स्माइल थी। लेकिन, जब रिंकू बल्लेबाजी के दौरान अपने असली रंग में आए तब गंभीर की जीत वाली मुस्कान कहीं गायब होकर के रह गई। गौतम रिंकू सिंह (Rinku Singh) के शॉट्स के फैन भी बन गए। उन्होंने मैच के बाद एक ट्वीट भी किया है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस ट्वीट में रिंकू सिंह के साथ बातचीत के दौरान की एक खास फोटो भी शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए गंभीर ने लिखा कि वाह, रिंकू सिंह आपने क्या शानदार प्रयास किया आज, सनसनीखेज टैलेंट। बता दें कि लखनऊ के तमाम खिलाड़ियों ने भी रिंकू को बेहद सराहा था। सभी ने उनको उनकी पारी के लिए शाबाशी दी।

सहवाग ने भी किया ट्वीट

गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) की उस शानदार पारी के केवल गंभीर ही नहीं, बल्कि गौतम के करीबी दोस्त वीरेंद्र सहवाग भी उनके फैन बन गए हैं। सहवाग ने भी रिंकू की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि रिंकू सिंह “नेवर गिव अप” का एक प्रतीक हैं। अभूतपूर्व सीजन और क्या एक अविश्वसनीय जीवन कहानी रही है। मुझे खुशी है कि उनकी कड़ी मेहनत उत्कृष्ट परफॉर्म्स में बदल गई है और पूरे विश्व ने उनकी प्रतिभा तथा क्षमता पर ध्यान दिया। मैं भी उनके जज्बे और उनके जुझारू जज्बे को सलाम करता हूँ।

 

इसे भी पढ़ें:- धोनी की बस को देख फैंस हुए बेकाबू, स्टेडियम जा रही CSK की बस पर किया अटैक, वायरल हुआ शर्मनाक VIDEO 

VIDEO: विराट से बदला लेने के लिए घटिया हरकत पर उतारू हुए नवील उल हक, भारतीय फैंस के खिलाफ किए शर्मनाक इशारे

Exit mobile version